Monday, 23 December, 2024

सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत, दिन भर निर्जला उपवास,फिर रात को चांद का दीदार,पति के लंबी उम्र के लिए

 


धमतरी 22 अक्टूबर 2024।
सुहागिन महिलाएं अपने पति के दीर्घायु के लिए हर वर्ष करवा चौथ का व्रत रखती हैं, जानकर बताते हैं कि कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष के चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है, इस बार बीस अक्टूबर यानी बीते रविवार को महिलाओं ने यह व्रत रखा, इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने पति के लंबी उम्र के लिए निर्जला उपवास रखती हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं धमतरी जिले के नगरी में जंगल पारा की सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा, इस दौरान महिलाओं ने दिन भर निर्जला उपवास रखा, वहीं शाम को श्रृंगार कर पूजा अर्चना कर सभी महिलाओं ने साथ बैठकर करवा माता की कहानी सुना और फिर महिलाओं ने एक दूसरे कुमकुम लगाकर लगाकर श्रृंगार भी दिए।

इस दौरान बिंन्दु सिन्हा,छनिता साहू,चेलेश्वरी साहू विनीता कोठारी, चंचल शर्मा,नम्रता नाग, रानी निषाद,रानी साहू,अंजली जैन, मंजू साहू, सीमा जैन,राधिका यादव, प्रिया यादव,तुलसी साहू सगुन साहू ,उर्मिला सिन्हा ,उषा तिवारी,मिक्की गुप्ता, अर्चना कौशल,डिगेश्वरी साहू सहित अन्य महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रहीं।

इन्हें भी पढ़े :  बिना सूचना दिये ही मेंटेनेंस के नाम पर बिजली आपूर्ति बंद, चारामा में विद्युत विभाग की मनमानी से जनता त्रस्त

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …