बालोद जगन्नाथ साहू । जिले के डौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम नर्राटोला में 21 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से गांव में सनसनी फैल गई। युवती की लाश उसके कमरे में मिली, जिसके गले में चोट के निशान पाए गए। इस घटना ने हत्या की आशंका को बल दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एडिशनल एसपी, और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतका के पिता, संतराम यादव ने आरोप लगाया कि यह एक सुनियोजित हत्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि जिस कमरे में वह अपनी पत्नी के साथ सो रहे थे, उस कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था। इसी तरह, उनके बेटे के कमरे का दरवाजा भी बाहर से बंद था।
घटना का खुलासा
सुबह जब एक ग्रामीण व्यक्ति काम के लिए उन्हें बुलाने आया, तो उसने दरवाजा खोलकर परिवार को बाहर निकाला। इसके बाद युवती का भाई अपनी बहन को टिफिन पैक करने के लिए जगाने गया। काफी आवाज देने के बाद भी जब बहन ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, तो उसने दरवाजा खोला। अंदर युवती संदिग्ध हालत में पड़ी हुई थी।
परिजनों ने तुरंत नब्ज टटोलकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन युवती पहले ही दम तोड़ चुकी थी। गले में चोट के निशान देखे जाने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने घटनास्थल की फॉरेंसिक जांच कर सबूत जुटाए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के कारणों का पता चलेगा।
गांव में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। परिजन और ग्रामीण दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है और हत्या की आशंका को ध्यान में रखते हुए साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
पुलिस का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Live Cricket Info