पंकज यदु – कांकेर पुलिस ने श्रीराम लीला मण्डली भवन, ग्राम नारा में हुई चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी की घटना 2 और 3 अक्टूबर की रात को हुई थी, जिसमें आलमारी से 7 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही के दौरान संतोष कुमार दहिया उर्फ टिरली, महेन्द्र विश्वकर्मा, प्रहलाद सिन्हा उर्फ पप्पू और उमाकांत जैन को गिरफ्तार किया एक अन्य आरोपी नरसिंग कश्यप अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
मिलीं जानकारी के अनुसार थाना कांकेर में प्रार्थी मोरण कुमार सिन्हा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि श्रीराम लीला मण्डली भवन का ताला तोड़कर आलमारी से 7 लाख रुपये चोरी किए गए हैं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी मदद और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों का पता लगाया। पुलिस ने आरोपियों से 1.56 लाख रुपये मूल्य के मोटर साइकिल, आलमारी, फ्रीज, साउंड बॉक्स और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने चोरी की योजना का खुलासा किया, जिसमें रामायण मण्डली के आलमारी में बड़ी रकम होने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी संतोष कुमार दहिया को पुलिस ने जगदलपुर से गिरफ्तार किया, जबकि नरसिंग कश्यप अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।