Monday, 23 December, 2024

राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी हेतु किसानों को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना

कांकेर। राष्ट्रीय किसान मेला एवं कृषि प्रदर्शनी रायपुर हेतु क्षेत्र के किसानों एवं कृषि विभाग के स्टॉफ सहित कुल 40 कृषको को जनपद अध्यक्ष श्री अरुण मरकाम ,कृषि सभापति श्रीमती संतोषी सिन्हा,श्री सत्कार पटेल जनपद सदस्य एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजना अंतर्गत कृषक सलाहकार समिति के अध्यक्ष श्री नारायण सोनकर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।जहां किसानों को कृषि की नवीनतम तकनीक एवं प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूक करने एवं नवाचार के उद्देश्य से भ्रमण करवाया गया साथ ही एक्सटेंशन रिफॉर्म्स आत्मा योजना अंतर्गत राज्य के अंदर एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन कृषि महाविद्यालय रायपुर में डॉ अनिल नेताम सहायक प्राध्यापक कृषि महा विद्यालय कांकेर के द्वारा IFS मॉडल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवं रसायन मुक्त खेती अन्तर्गत वार्मि कम्पोस्ट बनाने की विधि एवं फील्ड विजिट के माध्यम से किसानो को प्रशिक्षित किया गया डॉक्टर अनिल कुमार नेताम सहायक प्राध्यापक के द्वारा डॉक्टर आर. एच. रिछारिया प्रयोग शाला में चल रहे अनुसंधान एवं अन्य गतिविधियों के बारे मे जानकारी दिया गया जिसमें पौध संवर्धन तकनीक छत्तीसगढ़ जिंक धान, संजीवनी धान मधुराज धान के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया प्रशिक्षण उपरांत किसान भाइयों को राष्ट्रीय किसान मेला इन्दिरा गांधी कृषि महाविद्यालय रायपुर में लगाए गए विभिन्न इंस्टालो का जैसे निजी बीज कंपनी कृषि अभियांत्रिकी, खाद कंपनी, जैविक एवं प्राकृतिक खेती , मधु मक्खी पालन, कृषि उत्पादन विक्रय केन्द्र, कृषक खेत पाठशाला उक्त कार्यक्रम में कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री राजकुमार सिन्हा ,कृषि विकास अधिकारी श्री राजा राम नेताम एवं विभाग के समस्त ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवम स्टाफ ,आत्मा योजना से गोपाल कृष्ण साहू ,किसान मित्र एवं विभिन्न क्षेत्र के 40 से भी अधिक किसान बंधु उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  CG - ब्रेकिंग न्यूज : मांग पुरी नहीं नहीं होने से किसानों में नाराजगी,नए धान खरीदी केंद्र के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम देकर सौंपा था ज्ञापन,अब सांसद निवास घेराव और धरना का किया ऐलान...

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …