Monday, 23 December, 2024

जिला जेल कांकेर में शिविर का आयोजन, बंदियों को मिली निःशुल्क न्यायिक जानकारी 

कांकेर – राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अक्टूबर 2024 के लिए निर्धारित विषय “अंडरट्रायल प्रिजनर्स पर विशेष ध्यान” के तहत आज जिला जेल कांकेर में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जेल में बंद विचाराधीन कैदियों को न्यायिक सहायता प्रदान करना था।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, भास्कर मिश्र ने जेल में स्थापित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया और बंदियों से उनकी समस्याओं और शिकायतों को सुना। जिन कैदियों के पास वकील नहीं था, उन्हें निःशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की तुरंत व्यवस्था की गई। मिश्र ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य बंदियों की न्यायिक समस्याओं का समाधान करना और उन्हें उचित न्यायिक सहायता प्रदान करना है, ताकि उनके अधिकार सुरक्षित रहें और न्याय तक उनकी पहुंच सुनिश्चित हो सके।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शिविर के दौरान जेल अधीक्षक संदीप कश्यप और प्रतिधारक अधिवक्ता सागर गुप्ता भी उपस्थित रहे। इस आयोजन से कई बंदियों को महत्वपूर्ण कानूनी सलाह और सहायता मिली, जिससे उनकी न्यायिक प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़े :  धान खरीदी में अव्यवस्था व भाजपा की वादा खिलाफी को लेकर युवा कांग्रेस ने किया धान खरीदी के केंद्र का निरीक्षण

जिला जेल कांकेर में आयोजित इस शिविर ने जेल में बंद कैदियों की समस्याओं के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है और यह सुनिश्चित किया गया है कि सभी बंदियों को न्याय तक समान पहुंच प्राप्त हो।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …