ग्राम आवंरी में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी चारामा मेला के अवसार पर एक दिवसीय राज्य स्तरीय रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
ग्रामीणों द्वारा हर साल इस प्रकार के आयोजन कराया जाता है। यह कार्यक्रम रात के 11 बजे से शुरू होकर सुबह 7 बजे तक चला । इस प्रतियोगिता में 40 से ऊपर ग्रुपों ने अपना नृत्य प्रस्तुत किया। जिसमें विजई प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
सामूहिक नृत्य में आर एन डांस ग्रुप बागबाहरा प्रथम स्थान प्राप्त हुआ इन्होंने 160 अंक में कुल 149 अंक लाए, ड्यूटी स्थान नित्या डांस ग्रुप धमतरी को 145 अंक मिले, तृतीय स्थान एच आर डांस ग्रुप को मिला
वही युगल नृत्य में प्रथम स्थान पवन हीना डांस ग्रुप, ड्यूटी वानी वानी तो तृतीय राजेश डांस ग्रुप को मिला ।
एकल नृत्य में प्रथम अंजली दिवान को और दुतिय संगीता कोरचे , तृतीय नम्रता गोटी को मिला।
सभी विजई प्रतिभागियों को आयोजक समिति द्वारा निर्धारित पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।