बालोद, छत्तीसगढ़। बालोद जिले के अर्जुंदा थाना अंतर्गत कुरदी गांव में घरेलू विवाद के चलते एक महिला द्वारा कीटनाशक सेवन करने का मामला सामने आया है, जिसमें महिला की मौत हो गई है, जबकि उसके दो छोटे बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, घरेलू कलह के चलते महिला ने अपने दोनों बच्चों के साथ मिलकर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया। तत्काल गंभीर हालत में सभी को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। बच्चों की बिगड़ती हालत को देखते हुए उन्हें रायपुर के एम्स अस्पताल रेफर किया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
अर्जुंदा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रारंभिक जांच में घरेलू विवाद को इस दुखद घटना का कारण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतिका अपने पति और बच्चों के साथ कुरदी गांव में निवास करती थी। पुलिस परिजनों और आस-पास के लोगों से पूछताछ कर घटना के विस्तृत कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
जिला प्रशासन ने इस दुखद घटना पर संज्ञान लेते हुए बच्चों के बेहतर इलाज के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।