कोण्डागांव, छत्तीसगढ़। कोण्डागांव के नारंगी नदी पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 (एनएच-30) पर एक दर्दनाक हादसे में चार वाहन आपस में टकरा गए, जिससे पिकअप के ड्राइवर और उसमें सवार एक महिला घायल हो गए। दुर्घटना तब हुई जब एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर गलत लेन में जाकर सामने आ रहे ट्रक से टकरा गई।
इस टक्कर के तुरंत बाद, ट्रक के रुकते ही पीछे से आ रही अन्य ट्रकें भी उसमें भिड़ गईं, और इसी दौरान एक दूसरी पिकअप भी इस हादसे की चपेट में आ गई। चार वाहनों की इस टक्कर से राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया, जिससे अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
घटना की सूचना मिलते ही कोण्डागांव सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। घायल पिकअप ड्राइवर और महिला को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाने का कार्य शुरू कर दिया है, और घटना के कारणों की जांच की जा रही है।