Monday, 23 December, 2024

पुरानी रंजिश को लेकर हुई झड़प, चारामा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दो लोगों को किया गिरफ्तार

कांकेर। चारामा के नाकापारा निवासी जितेन्द्र कुमार देवांगन ने चारामा थाने में शिकायत दर्ज करवाई कि 03 नवंबर 2024 की रात उन्हें बस स्टैंड पर मारपीट का सामना करना पड़ा। शिकायत के अनुसार, आरोपी चंद्रप्रकाश देवागन और अमन नाग ने पुराने मनमुटाव के कारण हमला किया, जब वह अपनी बहन के घर जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाकापारा निवासी जितेन्द्र कुमार देवांगन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व मोहल्ले में दोस्तों के बीच नशा सेवन के दौरान हुए विवाद के बाद से चंद्रप्रकाश देवागन और उनके मित्रों के साथ उनके संबंधों में कड़वाहट आ गई थी। इस पुरानी रंजिश के चलते, आरोपी कई मौकों पर उनके साथ बातचीत करने से कतराते थे।

03 नवंबर की रात करीब 9:00 बजे जितेन्द्र बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे थे, तभी अचानक आरोपी चंद्रप्रकाश देवागन और उनके साथी अमन नाग वहां आ गए। शिकायत के मुताबिक, दोनों ने जितेन्द्र का कॉलर पकड़कर उसे बस से नीचे उतारा और मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया।

इन्हें भी पढ़े :  भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है यादव समाज - सावित्री मंडावी

पुलिस ने शिकायत मिलते ही कार्रवाई की और आरोपी चंद्रप्रकाश देवागन और अमन नाग को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने पुरानी रंजिश का जिक्र करते हुए बताया कि उन्होंने इस कारण से विवाद किया। पुलिस ने आरोपियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें एसडीएम कार्यालय चारामा के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

आरोपी विवरण:

1. चंद्रप्रकाश देवागन (उम्र 21 वर्ष), पिता – श्री शंकरलाल, निवासी नाकापारा चारामा
2. अमन नाग (उम्र 20 वर्ष), पिता – स्वर्गीय श्री संतोष नाग, निवासी नाकापारा चारामा

चारामा पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने स्थानीय नागरिकों में विश्वास बढ़ाया है, जबकि इस घटना ने पुराने विवादों के कारण उत्पन्न होने वाले संभावित खतरों पर ध्यान आकर्षित किया है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …