कांकेर जिले के पोटगांव ग्राम पंचायत में इस वर्ष भी दो दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 10 और 11 नवंबर को होगी। इस आयोजन में खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।
कबड्डी प्रतियोगिता में प्रवेश शुल्क 250 रुपये है और वॉलीबॉल के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है। कबड्डी में प्रथम पुरस्कार 8000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 5000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 3000 रुपये है। वहीं, वॉलीबॉल में प्रथम पुरस्कार 10,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 7000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 4000 रुपये रखा गया है।
इस आयोजन में बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट ऑलराउंडर और वॉलीबॉल में बेस्ट शूटर, बेस्ट सर्विसर, बेस्ट ब्लॉकर के लिए भी 301 रुपये के विशेष पुरस्कार रखे गए हैं। आयोजन समिति ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों के ठहरने और खाने की व्यवस्था भी की गई है।