धमतरी 7 नवंबर 2024। जंगली जानवरों का रिहायसी इलाकों में दिखना आम बात हो गई है,तेंदुआ हो या भालू भोजन की तलाश में जंगल छोड़ गांव की तरफ रुख कर रहे हैं,वहीं अब सिहावा नगरी मार्ग में भीतररास और छिपलीपारा के बीच दो भालू दिखाई दिया है, इस दौरान किसी राहगीर ने इसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें दो भालू पहाड़ी पर जाते हुए दिखाई दे रहा है।
गौरतलब है कि सिहावा, नगरी वनांचल क्षेत्र में कई गांव पहाड़ियों और जंगलों के आसपास बसा हुआ है,वहीं पहाड़ी वाले क्षेत्र को भालू और तेंदूए के रहवास का गढ़ माना जाता है,वहीं आज शाम सिहावा, भीतररास के पास दो भालू पहाड़ियों पर जाते दिखाई दिया है,बताया जा रहा है कि भालू बीते कुछ इसी इलाके के अलग, अलग जगहों पर दिखाई दे रहा है.. जिसे लेकर लोगों में डर भी बना रहता है।
वहीं इस मामले में बिरगुड़ी वन परिक्षेत्र दीपक गावड़े ने बताया कि क्षेत्र में कहीं भी भालू या तेंदूए की मौजूदगी की सूचना पर हमारी टीम पेट्रोलिंग पर निकलती है,साथ ही सुरक्षा की दृष्टिकोण से लोगों को अलर्ट रहने की अपील भी करते हैं।