कांकेर, 11 फरवरी 2025 – जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। जिले की 1 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों में आज मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। प्रशासन ने जिलेभर में 85 मतदान केंद्र बनाए हैं, जहां 47,179 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
मतदान को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने मतदान प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पूरी व्यवस्था की है।
बरदेभाटा वार्ड में मतदान प्रभावित
नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 18 (बरदेभाटा वार्ड) में ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान बाधित हुआ। आधा घंटे से अधिक समय तक मतदान रुका रहा, जिससे मतदाताओं की लंबी कतारें लग गईं। अब तक सिर्फ 16 मतदाता ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके थे। प्रशासन की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर मशीन सुधारने में जुटी है।
Live Cricket Info