Plasfy-GraphicsDesigner
Breaking News

CG: ब्रेकिंग… मतदान केंद्र वोटिंग करने पहुंचे मतदाता की अचानक बिगड़ी तबीयत, हुई मौत…BMO ने कहा…

धमतरी 11 फरवरी 2025। निकाय चुनाव में मतदान के बीच धमतरी से एक बड़ी खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां मतदान केंद्र में वोटिंग करने गए एक मतदाता की तबियत अचानक बिगड़ गई,जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था, लेकिन इस दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नगर पंचायत नगरी का है,जहां चुरियारा डीह वार्ड क्रमांक 12 निवासी कुंज बिहारी देव उम्र करीब 69 वर्ष चुरियारा डीह पारा में बने मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे, तभी मतदान केंद्र में अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और वह बेसुध होकर गिर पड़े, इस दौरान वह मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें संभाला और उन्हें नगरी सिविल अस्पताल लेकर गए इस दौरान उसकी मौत हो गई।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इस मामले में नगरी बीएमओ डॉ. अरुण नेताम ने बताया कि वोटिंग करने गए थे, इस दौरान उनको अटैक आ गया, जिन्हें हॉस्पिटल लाया गया था, लेकिन अस्पताल लाने से पहले उनकी मौत हो गई थी।

mahajan printers

About Surya Nevendra

Check Also

कलेक्टर ने किया परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण, परखीं आवश्यक व्यवस्थाएं

Follow Us कांकेर:- माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं …