कांकेर। आज नगर चारामा के विकास के लिए छः गढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री द्वारा नगर चारामा के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रूपिए की सौगात दी गई और जिस तरह नगर के चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण ,नगर के मुख्य मार्गो में डामरीकरण , नगर में तालाबों का सौंदर्यीकरण , नगर के चौक व अंधेरे क्षेत्रों में रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइट की रौशनी से नगर को उजाला किया जा रहा है जिसे देखकर कांग्रेस के विधायक एवम पूर्व अध्यक्ष व उनके पार्षद बौखला गए हैं,उन्हें नगर विकास रास नहीं आ रही हैं सामने चुनाव को देखते हुए अनर्गल बयानबाजी के साथ नगर विकास में बाधक बन रहे हैं. विधायक जी द्वारा नगर के विकास हेतु कोई भी सहयोग नहीं मिला जबकि क्षेत्र के विधायक और नगर में ही निवास होने के नाते नगर विकास में बाधक बनना नगरवासियों को समझ नहीं आ रहा है। कांग्रेस सरकार में जिस तरह से मुझे काम करने नही दिया गया, मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया, काग्रेस सरकार में रहते जिस विषय में जांच हो चुकी थी उसे दोबारा जांच कराना पड़ा , मुझे बदनाम करने तरह तरह के हथकंडे अपनाए गए लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली कहावत सिद्ध हुआ ,
कांग्रेस की पिछली सरकार में भानुप्रतापपुर विधानसभा में करोड़ों रुपयों की बंदरबाट कर कांग्रेस के लोगों को लाभ पहुंचाने के नियत से कई भ्रष्टाचार किए गए हैं जैसे कि शिक्षा विभाग में स्कूल मरम्मत के नाम से कई लाखों का फर्जी भुगतान करना, सोलर लाइट घोटाला,dmf में करोड़ों रुपयों के घोटाले, रेत खदानों में कांग्रेसी नेताओं का मिली भगत, जिसमें विधायक प्रतिनिधि भी शामिल रहे हैं नगर के बेशकीमती जमीन पर पूर्व विधायक के संरक्षण में अवैध कब्जा कर बिना एनओसी और परमिशन के महल बनाने वालो को सोचना पड़ेगा। कांग्रेस के लोग अनर्गल बयानबाजी बंद करे नहीं तो कही मुंह छिपाने लायक भी नहीं रहेंगे
ये लोग मुझ पर आरोप नही मेरे नगर के लोगो पर आरोप लगा रहे जिन्होंने हमें विश्वास कर नगर विकास हेतु चुना । आने वाले कुछ दिनों में नगर का चुनाव होना है और मुझे विश्वास है मेरे नगर की जनता ऐसे लोगो को कभी माफ नहीं करेगी ,जो नगर विकास में बाधक बने ।