Monday, 23 December, 2024

कांग्रेस नगर विकास में बाधक – प्यारे लाल देवांगन


कांकेर। आज नगर चारामा के विकास के लिए छः गढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री द्वारा नगर चारामा के चहुमुखी विकास के लिए करोड़ों रूपिए की सौगात दी गई और जिस तरह नगर के चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण ,नगर के मुख्य मार्गो में डामरीकरण , नगर में तालाबों का सौंदर्यीकरण , नगर के चौक व अंधेरे क्षेत्रों में रोशनी के लिए हाई मास्ट लाइट की रौशनी से नगर को उजाला किया जा रहा है जिसे देखकर कांग्रेस के विधायक एवम पूर्व अध्यक्ष व उनके पार्षद बौखला गए हैं,उन्हें नगर विकास रास नहीं आ रही हैं सामने चुनाव को देखते हुए अनर्गल बयानबाजी के साथ नगर विकास में बाधक बन रहे हैं. विधायक जी द्वारा नगर के विकास हेतु कोई भी सहयोग नहीं मिला जबकि क्षेत्र के विधायक और नगर में ही निवास होने के नाते नगर विकास में बाधक बनना नगरवासियों को समझ नहीं आ रहा है। कांग्रेस सरकार में जिस तरह से मुझे काम करने नही दिया गया, मुझे मानसिक रूप से परेशान किया गया, काग्रेस सरकार में रहते जिस विषय में जांच हो चुकी थी उसे दोबारा जांच कराना पड़ा , मुझे बदनाम करने तरह तरह के हथकंडे अपनाए गए लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया वाली कहावत सिद्ध हुआ ,

इन्हें भी पढ़े :  CG - BREKING : छग.,उड़ीसा सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों ने एक नक्सली को किया ढेर, एक जवान के घायल होने की भी खबर, इलाके में सर्चिंग जारी...

कांग्रेस की पिछली सरकार में भानुप्रतापपुर विधानसभा में करोड़ों रुपयों की बंदरबाट कर कांग्रेस के लोगों को लाभ पहुंचाने के नियत से कई भ्रष्टाचार किए गए हैं जैसे कि शिक्षा विभाग में स्कूल मरम्मत के नाम से कई लाखों का फर्जी भुगतान करना, सोलर लाइट घोटाला,dmf में करोड़ों रुपयों के घोटाले, रेत खदानों में कांग्रेसी नेताओं का मिली भगत, जिसमें विधायक प्रतिनिधि भी शामिल रहे हैं नगर के बेशकीमती जमीन पर पूर्व विधायक के संरक्षण में अवैध कब्जा कर बिना एनओसी और परमिशन के महल बनाने वालो को सोचना पड़ेगा। कांग्रेस के लोग अनर्गल बयानबाजी बंद करे नहीं तो कही मुंह छिपाने लायक भी नहीं रहेंगे
ये लोग मुझ पर आरोप नही मेरे नगर के लोगो पर आरोप लगा रहे जिन्होंने हमें विश्वास कर नगर विकास हेतु चुना । आने वाले कुछ दिनों में नगर का चुनाव होना है और मुझे विश्वास है मेरे नगर की जनता ऐसे लोगो को कभी माफ नहीं करेगी ,जो नगर विकास में बाधक बने ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  तीसरी मंजिल के छत से गिरी छात्रा, गंभीर अवस्था में किया गया रेफर, एक अन्य छात्रा की तबीयत भी बिगड़ी

Suggested for you

चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

CG कांकेर/चारामा:–  पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल …

CG – Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका

बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के मंगचूआ थाना क्षेत्र के चिलमघोटा गांव में बुधवार सुबह …