सक्ति 10 नवंबर 2024। सक्ति में हुए भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की जहां मौके पर दर्दनाक मौत हो गई,वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना मालखरौदा थाना इलाके की है,जहां बाईक सवार युवक मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे, उसी दौरान पिरदा के पास दो बाईक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई,इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं दो की हालत गंभीर है जिन्हें उपचार के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, वहीं लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है, मृतक युवक का नाम लोकेश चंद्रा बताया जा रहा है।