Breaking News

CG – कर्णेश्वर मेला में लोगों का सैलाब.. देवी, देवताओं की एक झलक पाने लगी लोगों की भीड़,ट्रस्ट ने नारियल भेट कर किया अभिनन्दन… अंचल सहित बस्तर, उड़ीसा…

धमतरी/नगरी 13 फरवरी 2025।ऐतिहासिक कर्णेश्वर महादेव मंदिर में मांघ पूर्णिमा में प्रतिवर्ष होने वाला मेला महोत्सव में गुरुवार को देव मड़ई का आयोजन हुआ,जिसमें हजारों दर्शनार्थियों सहित सीमावर्ती राज्य उड़ीसा ,बस्तर व अंचल के कोने कोने से आये आंगा देव सैकड़ों देवी देवताओं अपने पूरे स्वरूप डांग डोली बाना आदि लिये मन्दिर परिसर में छिपली पारा के टिकरी वाली व खम्बेश्वरी में जोहार भेट कर परम्परागत रूप से छिपली पारा के टिकरी वाली के अगुवान, मार्गदर्शन में मेला का ढाई परिक्रमा किया।

जिनका सिहावा विधायक व ट्रस्ट के संरक्षक अम्बिका मरकाम,कर्णेश्वर मन्दिर ट्रस्ट अध्यक्ष विकल गुप्ता,संरक्षक कैलाश पवार, पूर्व विधायक श्रवण मरकाम,पूर्व विधायक पिंकी शिवराज शाह उपाध्यक्ष राम प्रसाद मरकाम,रवि दुबे, गगन नाहटा,नागेन्द्र शुक्ला,निकेश ठाकुर,कोमल श्रीमाली, कलम सिंह पवार,उत्तम साहू ,छबि ठाकुर,रवि ठाकुर,रामभरोस साहू ,भरत निर्मलकर,योगेश साहू,रवि भट्ट,हनी कश्यप,राम लाल नेताम,आदि पदाधिकारियो ने परम्परानुसार फूल माला पहनाकर व नारियल भेंटकर स्वागत सत्कार,सम्मान किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

परम्परानुसार प्रतिवर्ष की भांति मेला में दर्शनार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी।दूर दूर से विभिन्न वाहनों में सवार होकर मेला स्थल पहुचे। कर्णेश्वर महादेव मन्दिर में लोगों ने कतार बद्ध होकर दर्शन किया,पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तेद रहे , देउर पारा के युवाओं ने व्यवस्था सम्भाली।पुलिस विभाग द्वारा बूंदी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरण किया गया।स्काउट गाइड के छात्र छात्राओं ने जिला के वरिष्ठ सलाहकार राजेश तिवारी बुधेश्वर नाथ साहू,गायत्री बोदले, देवांगन सर ऋचा ठाकुर के मार्गदर्शन में मन्दिर परिसर व भोजन शाला में भोजन परोसने में सहयोग प्रदान किया , स्वास्थ्य विभाग स्टाल लगाकर प्राथमिक उपचार में लगे रहे,नगर पंचायत नगरी ने टेंकर में पानी व्यवस्था कराई तथा उनके सफाई कर्मी अपनी सेवाओं में डटे रहे ।मेले में लोगो ने क्राफ्ट बाजार,मीना बाजार ,मौत का कुआ सर्कस ,झूला ड्रेगन, आदि का लुत्फ उठाया वही विभिन्न दुकानों में जमकर खरीददारी की जिससे दुकानदारो ने राहत की सांस ली।

  CG - रिजल्ट बिग ब्रेकिंग : 10 वीं - 12 वीं का रिजल्ट कल 7 मई को,मुख्यमंत्री 3 बजे घोषित करेंगे हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम...

रात्रि में छतीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम पुराणिक साहू कृत लहर गंगा का मंचन हुआ जिसका दर्शकों ने लुत्फ उठाया,।ट्रस्ट के आनंदअवस्थी,जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम ,अरुण सार्वा ,दीपक यदु,शिव कुमार परिहार,कैलाश प्रजापति, सचिन भंसाली,ललित निर्मलकर,टेश्वर ध्रुव,महेंद्र कौशल, प्रताप सुरेशा, रवि ठाकुर,किशन गजेंद्र, कमल डागा ,टेश्वर ध्रुव, प्रकाश बेस,छबि ठाकुर,दुर्गेश साहू नन्द यादव , मिलेश्वर साहू ,प्रेमलता नागवंशी ,होरी लाल पटेल, ईश्वर जांगड़े,,बबलू गुप्ता , बंटी जैन,नन्द यादव अशोक देवांगन,अनुरुद्ध साहु, ,देवेंद्र साहू,हेमंत पूरी गोश्वामी, प्रीतम गिरी,हरीश यादव ,राहुल साहू, परमेश्वर नेताम,संजय गोश्वामी, मधु नेताम,धनराज साहू भूपेश साहू,मंगलेश सोम,संतु राम साहू,हेमु साहू,सहित स्माईल क्लब के युवाओं ने मेला व्यवस्था में लगे रहे।

भोले बाबा के भंडारा का श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।
मेला महोत्सव के दौरान देव मड़ई के दिन रावल ज्वेलर्स व इलेक्ट्रॉनिक एंड फर्नीचर नगरी व भूषण साहू,पीयूष साहू घटुला द्वारा अपने परिजनों की स्मृति में विशाल भण्डारा कराया।जिसका हजारों श्रद्धालुओं ने लाभ लिया।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About Surya Nevendra

नमस्कार दोस्तों, मैं सूर्या नेवेंद्र, BastarExpress.Com का मुख्य संपादक हूँ। निष्पक्ष, सत्य और जनहित में समर्पित पत्रकारिता के साथ मैं एक जिम्मेदार और अनुभवी पत्रकार के रूप में कार्यरत हूँ।

Check Also

CG – ब्रेकिंग : धमतरी के जंगलों में बाघ की आहट,इस वनपरिक्षेत्र में मिला पग चिन्ह, वनविभाग की टीम अलर्ट,लोगों से की जा रही ये अपील…

Follow Us धमतरी 2 जुलाई 2025। उदंती, सीतानदी टाईगर रिजर्व के बाद अब धमतरी वन …

× Contact Us!