Monday, 23 December, 2024

CG – हाथी के हमले से दो बच्चों की मौत..माता,पाता ने भागकर खुद को बचाया, हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत…*

सूरजपुर 10 नवंबर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां हाथियों के हमले से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई,इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है,वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हॉल है।

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रामानुजनगर इलाके की है,बताया जा रहा है कि यहां पहाड़ी पर अपना आशियाना, झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे पांडो परिवार के लोगों पर हाथियों ने हमला कर दो बच्चों को मार डाला,गनीमत रहा कि माता, पिता ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बताया जा रहा है कि रामानुजनगर वन परिक्षेत्र में इन दिनों 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो घूमते हुए कुछ हाथी दल से अलग होकर पहाड़ी पर पहुंच गए और फिर पांडो परिवार के आशियाने को उजाड़ कर वहां मौजूद परिवार पर हमला कर दिया जिससे दो बच्चों की मौत हो गई,हालांकि माता पिता ने समय रहते किसी तरह वहां से भागकर खुद को सुरक्षित बचाया।

इन्हें भी पढ़े :  कांकेर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार किए, ₹1.5 लाख की चोरी का सामान बरामद

इधर मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किए,इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं हाथियों की मौजूदगी को लेकर लोगों में दहशत है।

Suggested for you

चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

CG कांकेर/चारामा:–  पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल …

CG – Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका

बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के मंगचूआ थाना क्षेत्र के चिलमघोटा गांव में बुधवार सुबह …