सूरजपुर 10 नवंबर :- छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से दिल दहला देने वाली खबर आ रही है,बताया जा रहा है कि यहां हाथियों के हमले से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई,इस घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है,वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हॉल है।
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला रामानुजनगर इलाके की है,बताया जा रहा है कि यहां पहाड़ी पर अपना आशियाना, झोपड़ी बनाकर निवास कर रहे पांडो परिवार के लोगों पर हाथियों ने हमला कर दो बच्चों को मार डाला,गनीमत रहा कि माता, पिता ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।
बताया जा रहा है कि रामानुजनगर वन परिक्षेत्र में इन दिनों 11 हाथियों का दल विचरण कर रहा है, जो घूमते हुए कुछ हाथी दल से अलग होकर पहाड़ी पर पहुंच गए और फिर पांडो परिवार के आशियाने को उजाड़ कर वहां मौजूद परिवार पर हमला कर दिया जिससे दो बच्चों की मौत हो गई,हालांकि माता पिता ने समय रहते किसी तरह वहां से भागकर खुद को सुरक्षित बचाया।
इधर मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान किए,इस घटना के बाद से क्षेत्र में शोक की लहर है, वहीं हाथियों की मौजूदगी को लेकर लोगों में दहशत है।