जगदलपुर 10 नवंबर :- छत्तीसगढ़ के बस्तर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि यहां ट्रक ने मजदूरों से भरी पिकअप को टक्कर मार दिया जिससे पिकअप पलट गई, इस भीषण दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नव लोग घायल हो गए जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है,सभी घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है,वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के मुताबिक पड़ोसी राज्य उड़ीसा से प्रतिदिन चारपहिया पिकअप वाहन में मजदूरों को लेकर कृषि फार्म में बस्तर पहुंचते हैं, बताया जा रहा है कि आज भी मजदूर बस्तर जिले के कृषि फार्म में मजदूरी करने पहुंचे हुए थे,जो काम खत्म करने के बाद पिकअप में सवार होकर वापस अपने घर उड़ीसा जा रहे थे, उसी दौरान राजनगर-किंजोली मार्ग में करीब शाम 6 बजे पिकअप वाहन को ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे पिकअप पलट गई, जिससे पिकअप में सवार 16 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एम्बुलेंस की सहायता से बकावंड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां 3 मजदूरों ने दम तोड़ दिया।
वहीं 13 मजदूरों का प्राथमिक उपचार किया गया, इन 13 घायल मजदूरों में 9 स्थित गंभीर होने के कारण उन्हें डिमरापाल अस्पताल में रेफर कर दिया गया है,इधर घटना के बाद बकावंड पुलिस मौके पर पहुंचकर हादसे की जांच में जुट गई है, बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार लोगों के मौत का यह पहला मामला नही है. बस्तर में ऐसे मामले लगातार सामने आते रहते है।