कांकेर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिले में मतदान प्रक्रिया जारी है, जिसमें आम नागरिकों के साथ जनप्रतिनिधि भी लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इसी क्रम में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
विधायक मंडावी अपने गृहग्राम तेलगरा स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचीं और आम नागरिकों की तरह कतार में लगकर मतदान किया। उन्होंने कहा, “मतदान लोकतंत्र की आत्मा है और सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।”
चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। मतदाता सुबह से ही उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा शांति और निष्पक्ष मतदान के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
Live Cricket Info