फरसगांव विजय साहू :- कोंडागांव जिले में निकाय चुनाव का परिणाम आने के बाद त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। फरसगांव जनपद पंचायत के 20 क्षेत्रों में 65 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे है और जोर-शोर से प्रचार में लग गए हैं।
कोंडागांव जिले फरसगांव जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 से सीमा देवी तिजु मंडावी जनपद सदस्य प्रत्याशी है और उनको चुनाव चिन्ह बरगद पेड़ छाप मिला है। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 11 के अंतर्गत ग्राम शंकरपुर, पतोडा, कोर्राबढ़गांव और फुपगांव आते है। उनका इन ग्रामों में धुंआधार प्रचार जनसंपर्क जारी है। रविवार को वह अपने समर्थकों के साथ ग्राम कोर्रा के वार्षिक देव मेला में चुनाव अभियान में पहुँचे और ग्रामीणों से अपने जीत हेतु उनका समर्थन मांगा। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि अगर वे चुनाव में जीतकर आएगी तो गांवों की मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगी।
Live Cricket Info