Monday, 23 December, 2024

CG न्यूज : पैसों का लालच देकर करोड़ों की ठगी,AIFX CRYPTO CURRENCY में इन्वेस्ट कर 1 से 10 प्रतिशत लाभ दिलाने का दिया झांसा और फिर…

धमतरी 11 नवंबर 2024। कई लोगों से ठगी कर करोड़ों की चूना लगाने वाले आरोपी को पुलीस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है, बताया जा रहा है कि प्रार्थी उमेश कुमार पटेल बीते 8 नवंबर को थाना सिटी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराया कि 28 अप्रैल 2022 से द 220जुलाई 2023 के बीच भिलाई निवासी ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू द्वारा रोबोट ट्रेडर्स एफ एक्स लिमिटेड नामक कंपनी में इनवेस्ट करने पर 1 से 10 प्रतिशत का मासिक लाभ दिलाने का प्रलोभन देकर आईडी खुलवाकर अपने खाते में ज्ञान प्रकाश साहू द्वारा 1,53,680 रूपये एवं देवकृष्ण साहू के खाते में 30,000 रूपया डलवाकर शेष रकम को उक्त कंपनी में जमा कराकर कुल 8,67,680 रूपये को कंपनी में इनवेस्ट होने पर 22 जुलाई 2023 को उक्त दोनों के द्वारा कंपनी को नुकसान होने से शॉफ्टवेयर बंद होना बताकर प्रार्थी को AIFX CRYPTO CURRENCY कंपनी द्वारा दिया जाना बताकर META MASK WALLET में 23,711 क्वाईन भेजकर ज्ञान प्रकाश साहू एवं देवकृष्ण साहू द्वारा प्रार्थी के साथ साथ अन्य लोगो के साथ भी धोखाधड़ी की गयी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  CG Kanker:-सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे, बैटरी ट्रायसाइकिल और श्रवण यंत्र से मिली राहत

इधर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में बीते 8 नवंबर को धारा 420 भादवि० का अपराध पंजीबद्ध दर्ज कराई गई,जिसको तत्काल विवेचना में लिया गया, प्रार्थी द्वारा प्रस्तुत अपने बैंक अकाउन्ट तथा आरोपियों द्वारा भेजे गये कंपनी के पीडीएफ के दस्तावेज की प्रतियां जप्त कर प्रार्थी एवं धोखाधड़ी का शिकार हुए लीलाराम साहू, पीलाराम चन्द्राकर, रेवाराम निषाद, पवन चन्द्राकर, खेमलाल साहू का कथन दर्ज किया गया, वहीं सभी से 1,17,05,365 रूपये से अधिक राशि को उक्त कंपनी में 1 से 10 प्रतिशत का मासिक लाभ मिलने का एवं ब्रोकरेज को 4 प्रतिशत तथा एक इनवेस्टर जोड़ने पर जोड़ने वाले इनवेस्टर के ब्रोकरेज का 2 प्रतिशत का लाभ मिलने का प्रलोभन देकर नगद रकम एवं ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से जमा कराकर 1,17,05,365 – रूपये का उक्त दोनो आरोपियो द्वारा एक राय होकर धोखाधडी कर छल करना पाया गया है।

इससे इस पूरे मामले धारा 34 भादवि० जोड़ी गयी है,एवं अन्य कई निवेशकों से भी इसी प्रकार से नगद रकम लेकर ठगी किया गया है,उक्त प्रकरण में आरोपी देवकृष्ण साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में पेश किया गया है

इन्हें भी पढ़े :  कांकेर जिले को मिलेगी एक और राष्ट्रीय स्तर की सौगात, मछलीपालन के क्षेत्र में बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड के लिए हुआ चयनित, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई, दिल्ली में 21 नवंबर विश्व मात्स्यिकीय दिवस पर मिलेगा सम्मान

आरोपी का नाम-: देवकृष्ण साहू पिता श्री नारद दास साहू उम्र 39 वर्ष सा० रामनगर मुक्ति धाम चौरसिया ज्वेलर्स दुकान के पास, सुपेला मिलाई थाना वैशाली नगर,जिला- दुर्ग
(छ.ग.)।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …