

धमतरी 18 फरवरी 2025। निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है,लिहाजा भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरकर लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं, वहीं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 की बात करे तो यहां बीजेपी ने अरुण सार्वा को अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने अंजोर निषाद के नाम पर मुहर लगाई है,जहां प्रत्याशी अपने समर्थकों संग मिलकर अपने क्षेत्र के अलग अलग ग्रामों में घूमकर लोगों से आशीर्वाद ले रहे हैं।
*सुदूर अंचल वनांचल क्षेत्र वासियों के बीच पहुंचे अरूण सार्वा, लोगों से लिया आशिर्वाद…*
बता दे कि क्षेत्र क्रमांक 12 के भाजपा अधीकृत प्रत्याशी अरुण सार्वा रोजाना अपने समयनुसार समर्थकों संग क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं, बीते रविवार यानी 16 फरवरी को जिले के अंतिम छोर वह वनांचल क्षेत्रवासियों के बीच बासीन, अर्जुनी, ठेनही, दौड़ पंडरीपानी, तुमड़ीबहार, बेलर बाहरा, मेचका, अरसीकन्हार समेत दर्जनों गांवों में पहुंचकर लोगों से मिलकर आशीर्वाद लिया और अपने लिए समर्थन मांगा,इस दौरान उन्होंने केंद्र के देश और प्रदेश में भाजपा सरकार के द्वारा महिलाओं, किसानों, युवाओं सहित लोगों के लिए चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर लोगों में जानकारी दिया।
*लोगों की समस्या सुनकर बोले,क्षेत्र के विकास के प्रतिबद्ध हूं, यही मेरा मूल उद्देश्य…*
इस दौरान दौड़ पंडरीपानी के ग्रामीणों ने भी भाजपा प्रत्याशी अरुण सार्वा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी और कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं सड़क, पुल, पुलिया की कमी है, भीषण गर्मी के चलते यहां भू जलस्तर नीचे चला गया है, जिससे गर्मी के मौसम उनकी सबसे बड़ी समस्या जलसंकट है,इस दौरान बीजेपी प्रत्याशी ने कहा क्षेत्र का विकास ही उनका मूल उद्देश्य है,लोगों का आशिर्वाद मिला और वह क्षेत्र में चुनकर आए तो वह ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का भरपूर प्रयास करेगें और क्षेत्र का दौरा कर लोगों से रूबरू होते रहेंगे।
*अपने बीच पाकर गदगद और उत्साहित हुए ग्रामीण…*
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें ऐसा जनप्रतिनिधि चाहिए जो उनकी बातों को सुन और समझकर क्षेत्र की विकास कर सके,इस दौरान भाजपा अधिकृत प्रत्याशी अरूण सार्वा को अपने बीच पाकर लोग काफी गदगद और उत्साहित नज़र आए और कहा की ऐसा बहुत कम होता की जंगलों के बीच उनके गांव तक उनका सुध लेने वाला उनका हाल जानने कोई पहुंचता हो लेकिन आप लोग हमारे बीच पहुंचे तो मानो जैसे हमारी उम्मीदें फिर जग गई, इस दौरान वनांचल क्षेत्रों में लोगों का खूब समर्थन मिला,हालंकि जनता किस पर कितना भरोसा जताती है, किसके उम्मीदों पर कितना खरा उतरती है ये चुनाव के नतीजे वाले दिन ही स्पष्ट होगा।
ये लोग रहे मौजूद…
इस दौरान जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के प्रभारी रविशंकर दुबे, गिरवर भंडारी, पारस साहू, पवन साहू, सुगंध साहू, रेवा तिवारी, जीवन साहू, जन्मेजय साहू,लव कुमार साहू, डी. के. यादव, जीवन साहू, सत्संग साहू, सत्ती मरकाम, शकुन बाई, बलदाऊ कश्यप, रामदास सहित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीण काफी संख्या में मौजूद रहे।