Monday, 23 December, 2024

CG – आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका बर्खास्त,आंगनबाड़ी में पढ़ने वाली मासूम की कुएं में डूबने से मौत मामले में विभाग ने लिया एक्शन…

धमतरी 12 नवंबर 2024। परियोजना कार्यालय मगरलोड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र तेंदुभाठा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की लापरवाही के चलते यहां पढ़ने वाली तीन वर्षीय छात्रा की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी,मामले को गंभीरता से लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका को पद से बर्खास्त कर दिया गया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गौरतलब है कि महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना मगरलोड कार्यालय अंतर्गत ग्राम तेंदुभाठा के आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाली छात्रा कु सेजल ध्रुव उम्र 3 वर्ष की 23 अक्टूबर को कुएं में डूबने से मौत हो गई थी, इस घटना से उसके परिजन सदमे में है, वहीं महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय मगरलोड की टीम घटना ग्राम कार्यकर्ता,सहायिका, पीड़ित परिवार एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक कर लिखित कथन दर्ज किया है,सैकड़ों ग्रामीण महिला ,पुरुष लिखित में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका की लापरवाही के कारण बालिका की मृत्यु पर दोषी पाया बताया है, कार्यकर्ता, सहायिका को पद से बर्खास्त करने के बाद ही केन्द्र में अन्य बच्चों को पढ़ने भेजने पर अड़े हुए थे।

इन्हें भी पढ़े :  CG - ASP ट्रांसफर : बिलासपुर, कांकेर सहित कई जिलों के ASP का हुआ ट्रांसफर..आदेश जारी, देखें सूची...

वहीं अब दोनों को बर्खास्त कर दिया गया इस बाबत जारी आदेश में बताया कि मृत्यु के संबंध में संबंधित पर्यवेक्षक सेक्टर से प्राप्त जांच प्रतिवेदन एवं ग्रामवासीयों के कथन से कार्यकर्ता / सहायिका द्वारा कार्य में गंभीर लापरवाही किये जाने के कारण घटना होना स्पष्ट प्रमाणित होना पाया गया, छत्तीसगढ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय नवा रायपुर द्वारा जारी नियुक्ति निर्देर्शिका की कंडिका 13.1 एवं 13.2 एवं 13.3 अनुसार कार्यकर्ता / सहायिका द्वारा गंभीर अनियमिता प्रमाणित होने की स्थिति में निर्देश की कंडिका 13.6 (स्पष्टीकरण) का पालन करते हुए सेवा से पृथक किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन द्वारा गठित मूल्यांकन समिति के समक्ष 28 अक्टूबर को बैठक रखा गया,मूल्यांकन समिति की बैठक में प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन एवं ग्रामवासीयों के कथन से आंगनबाडी केन्द्र तेन्दुभांठा की कार्यकर्ता / सहायिका के द्वारा कार्य में गंभीर लापरवाही बरतने के कारण घटना होना एवं अन्य शिकायत भी प्रमाणित होने की दशा में मूल्यांकन समिति द्वारा इन्हें सेवा से बर्खास्त किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया, स्वास्थ्य एवं महिला बाल कल्याण की स्थायी समिति की बैठक में भी अनुमोदन प्राप्त होने के फलस्वरूप आंगनबाडी कार्यकर्ता भुनेश्वरी बाई साहू,सहायिका उत्तम बाई नेताम को पद से सेवा समाप्त / बर्खास्त किया जाता है।

इन्हें भी पढ़े :  CG - न्यूज : तीन आदतन अपराधियों को किया गया जिला बदर,SSP की अनुशंसा पर कलेक्टर की कार्रवाई...

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …