कोरबा 12 नवंबर। बालको के ब्लीचिंग प्लांट में अवैध रेत भंडारण और रेत के गोरखधंधे का खुलासा हुआ है। माइनिंग विभाग की टीम ने असिस्टेंट माइनिंग ऑफिसर उत्तम खूंटे के नेतृत्व में छापेमारी कर 12 गाड़ियों को जब्त किया।
इस कार्रवाई के दौरान बालको के ब्लीचिंग प्लांट से एसीसी इंडिया, केसीसी और L&T कंपनियों को नोटिस भी जारी किया गया है। जांच टीम के पहुंचते ही रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया और मौके पर मौजूद ड्राइवर को रेत माफियाओं ने वहां से भगा दिया।
माइनिंग विभाग की इस कार्रवाई से रेत तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है और अवैध रेत भंडारण में शामिल अन्य तत्वों पर भी विभाग की नजर बनी हुई है। मामले की जांच जारी है, और माइनिंग टीम ने इस तरह के अवैध कार्यों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात कही है।