Sunday, 22 December, 2024

नगर में धूमधाम से मनाया गया देवउठनी एकादशी पर्व, छोटे दीपावली जैसा उत्साह

दीपावली के ग्यारहवें दिन बाद मनाया जाने वाला देवउठनी एकादशी पर्व नगर में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इसे छोटी दिवाली के रूप में मान्यता दी जाती है और इसी के अनुरूप नगरवासियों में सुबह से ही विशेष उत्साह देखने को मिला।

रंगोली और गन्ने की बिक्री में तेजी:नगर में सुबह से ही रंगोली, गन्ना और मिठाइयों की दुकानों पर भीड़ देखी गई। लोग बड़े उत्साह के साथ इस पावन पर्व के लिए सजावट और पूजन सामग्री की खरीदारी करते नजर आए।गांव-गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ इस अवसर पर कई गांवों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

घर-घर में जलाए गए दीप, सजाई गई रंगोली शाम होते ही नगर के घरों में दीप जलाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र रोशनी से जगमगा उठा। घरों में महिलाओं ने श्रद्घा के साथ रंगोली सजाई। इसके साथ ही गन्ने का मंडप सजाकर तुलसी के पौधे की पूजा की गई।

इन्हें भी पढ़े :  हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक, करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसा

बच्चों ने की आतिशबाजी, मनाई छोटी दीपावली बच्चों ने आतिशबाजी कर इस पर्व की खुशियां मनाई। देवउठनी एकादशी के इस शुभ अवसर पर सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी और शुभ कार्यों की शुरुआत का संकल्प लिया। हिंदू परंपरा के अनुसार तुलसी विवाह के बाद सभी प्रकार के मांगलिक कार्य प्रारंभ करने का समय शुभ माना जाता है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …