जगदलपुर 13 नवंबर 2024।छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत की खबर आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इस सड़क दुर्घटना में बाईक सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज उसकी भी मौत हो गई, इधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना जगदलपुर
के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है,जहां बाइक सवार पति-पत्नी और मासूम बच्चा बाइक से बीते कल यानी मंगलवार को जगदलपुर अपने रिश्तेदार के घर पहुंचे थे, जहां से देर शाम अपने घर उड़ीसा लौट रहे थे, उसी दौरान आमागुड़ा चौक के पास रायपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया।
इस हादसे में पति-पत्नी की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया, वहीं लोगों की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी है।