:- आज रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग का दिन है,सुबह सात बजे से वोटिंग शुरु हो गई है,लिहाजा महिला, पुरुष बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों में पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं,वहीं मतदान को लेकर वोटर्स काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पंडित सुंदरलाल शर्मा स्कूल में वोट डाला,जबकि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने भी अश्वनी नगर मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया, गौरतलब है कि यहां 2 लाख 71 हजार से वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे,जो सुबह से मतदान केंद्रों में पहुंचकर वोट कर रहे हैं, जानकारी के मुताबिक जारी आंकड़े के अनुसार यहां सुबह 9 बजे तक 8.23% वोटिंग हुई है।
जानकारी के मुताबिक यहां 253 मुख्य मतदान केन्द्र और 13 सहायक मतदान केंद्र बनाएं गए है,जिसमें 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, इस सीट के लिए आज मतदान हो रहा है, जबकि 23 नवंबर को चुनाव के परिणाम सामने आएंग,वहीं सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में जवान भी तैनात किए गए है।