Monday, 23 December, 2024

CG Kanker:-सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगजनों के खिले चेहरे, बैटरी ट्रायसाइकिल और श्रवण यंत्र से मिली राहत

CG कांकेर 13 नवंबर :- जिले के 07 दिव्यांगजनों को गत 11 नवम्बर को जिला पंचायत परिसर में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक बैटरी ट्रायसाइकिल एवं 06 श्रवण यंत्र के साथ कुल 07 उपकरण प्रदाय किया गया। सहायक उपकरण पाकर सभी दिव्यांगजन अत्यंत अभिभूत हुए और उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि कांकेर विकासखण्ड के ग्राम बारदेवरी के दिव्यांग गवालराम पटेल जो पैर से दिव्यांग है और वे फील्ड का काम करते हैं, उन्हें मांग अनुसार बैटरी ट्रायसाइकिल प्रदाय की गई। इसी प्रकार ग्राम बारदेवरी के फगनूराम प्रधान, विकासखण्ड चारामा के ग्राम डेढ़कोहका के सनतराम सिन्हा, विकासखण्ड अंतागढ़ के ग्राम पंचायत चारगांव के मेजर सिंह धुर्वे, संतोषी नगर वार्ड नंबर 15 भानुप्रतापपुर निवासी चिन्ताराम मरकाम, संजय नगर वार्ड कांकेर निवासी हुसैन खान और राजापारा कांकेर के मुकेश कुमार जैन को श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया। श्रवण यंत्र मिलने पर दिव्यांगजनों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अपने दैनिक दिनचर्या में आने-जाने से लेकर परिजनों से बातचीत आदि में काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। वहीं उपकरण मिलने पर दिव्यांग गवालराम पटेल का चेहरा खुशी से खिल उठा और कहा- अब मैं आसानी से अपने फील्ड काम से आ-जा सकता हॅू। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधायक आशाराम नेताम एवं कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
इन्हें भी पढ़े :  CG Breking सुकमा: नक्सली आईईडी विस्फोट में डीआरजी जवान घायल, खतरे से बाहर

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …