CG कांकेर 13 नवंबर :- जल जीवन मिशन के तहत कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम रामपुर और चारामा विकासखण्ड के ग्राम रतेसरा एवं सराधुनावागांव में ‘हर घर जल उत्सव’ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन कर जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और लाभों की जानकारी दी गई।
ग्रामों के सभी घरों में अब नल से जल की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। जिला समन्वयक ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और पंप ऑपरेटर एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को योजना के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही, ग्रामीणों की सहमति से जल कर भी निर्धारित किया गया।
ग्राम सभा में जल संरक्षण के महत्व पर भी चर्चा हुई, जिसमें पानी के सीमित उपयोग, जल बचाव और पानी का समुचित प्रबंधन जैसे पहलुओं पर जागरूकता बढ़ाई गई। जल जीवन मिशन के इस प्रयास से ग्रामीणों को अपने घरों में स्वच्छ जल की सुविधा मिलने पर खुशी का माहौल देखा गया।