Monday, 23 December, 2024

जल जीवन मिशन: कांकेर जिले के गांवों में मना ‘हर घर जल उत्सव’, ग्रामीणों को मिला नल से जल

CG कांकेर 13 नवंबर :- जल जीवन मिशन के तहत कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम रामपुर और चारामा विकासखण्ड के ग्राम रतेसरा एवं सराधुनावागांव में ‘हर घर जल उत्सव’ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन कर जल जीवन मिशन के उद्देश्यों और लाभों की जानकारी दी गई।

ग्रामों के सभी घरों में अब नल से जल की सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। जिला समन्वयक ने योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और पंप ऑपरेटर एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्यों को योजना के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से समझाया गया। साथ ही, ग्रामीणों की सहमति से जल कर भी निर्धारित किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ग्राम सभा में जल संरक्षण के महत्व पर भी चर्चा हुई, जिसमें पानी के सीमित उपयोग, जल बचाव और पानी का समुचित प्रबंधन जैसे पहलुओं पर जागरूकता बढ़ाई गई। जल जीवन मिशन के इस प्रयास से ग्रामीणों को अपने घरों में स्वच्छ जल की सुविधा मिलने पर खुशी का माहौल देखा गया।

इन्हें भी पढ़े :  पोटगांव में दो दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

Suggested for you

चारामा पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के आरोपी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

CG कांकेर/चारामा:–  पुलिस ने दुषकर्म के दो प्रकरण के दो आरोपिय को गिरफ्तार कर जेल …

CG – Breaking बीच सड़क पर मिली 40 वर्षीय व्यक्ति की लहूलुहान लाश, हत्या की आशंका

बालोद 17 दिसंबर 2024। जिले के मंगचूआ थाना क्षेत्र के चिलमघोटा गांव में बुधवार सुबह …