गरियाबंद 15 सितंबर 2025:- नक्सल आंदोलन से जुड़ी नगरी एरिया कमेटी की सचिव जानसी ने अब मुख्यधारा में लौटने का फैसला कर लिया है। लगभग 20 सालों तक संगठन में सक्रिय रहने के बाद उसने गरियाबंद पुलिस के घर वापसी अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया।
जानसी पर सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम रखा था। वह साल 2005 में जनमिलीशिया से जुड़ी थी और कई नक्सली घटनाओं में शामिल रही। धीरे-धीरे वह नगरी एरिया कमेटी की सचिव बन गई थी।
जानकारी के मुताबिक, जानसी नक्सली सत्यम गावड़े की पत्नी है, जो इसी साल जनवरी में भालूडीगी मुठभेड़ में मारा गया था। पति की मौत के बाद वह मानसिक तनाव में थी और पुलिस के पुनर्वास अभियान से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण का फैसला किया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जानसी के आत्मसमर्पण से नक्सली नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुंचा है। वहीं प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आत्मसमर्पण करने वालों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और पुनर्वास की सुविधा दी जाएगी।
Live Cricket Info