रिपोर्ट – जगन्नाथ साहू, बालोद
बालोद 10 अगस्त 2025। अर्जुन्दा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोटगांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा टल गया, जब रक्षाबंधन मनाकर लौट रहे परिवार की टाटा सफारी कार अचानक धधक उठी। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया।
कार में सवार महिला-पुरुष समेत कुल 6 लोग समय रहते वाहन से बाहर निकल आए, जिससे उनकी जान बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही कार में धुआं भर गया और तेज लपटें उठने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
घटना की सूचना पर अर्जुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने गाड़ी के मलबे को जब्त कर तकनीकी जांच के लिए भेजा है, ताकि आग लगने के सटीक कारण का पता लगाया जा सके।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
