उदयपुर। सरगुजा:- के उदयपुर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी पास एम पी ढाबा के सामने रात 12 बजे एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ महिला का मौके पर मौत
मामला उदयपुर थाना के महज 3 किलोमीटर दूरी पर रात करीब 12 बजे अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग एन एच 130पर एमपी ढाबा के सामने
महिला को अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया था जिसका आंख और सिर फट चुका था और खून की तेज धारा बह रहा था जो मौके पर ही दम तोड चुकी थी।तब्रेकिंग: उदयपुर अल्कापुरी पास रात 12 बजे को अधेड़ महिला को अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत।
उदयपुर। सरगुजा के उदयपुर थाना क्षेत्र के अल्कापुरी पास एम पी ढाबा के सामने रात 12 बजे एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ महिला का मौके पर मौत हो गया है।
मामला उदयपुर थाना के महज 3 किलोमीटर दूरी पर रात करीब 12 बजे अंबिकापुर बिलासपुर मार्ग एन एच 130पर एमपी ढाबा के सामने धड़ाम से तेज आवाज आती है। तभी ढाबा में सो रहे लोगों ने उठकर देखा तो बीच सड़क पर एक अधेड़ महिला को अज्ञात वाहन ठोकर मार कर फरार हो गया था जिसका आंख और सिर फट चुका था और खून की तेज धारा बह रहा था जो मौके पर ही दम तोड चुकी थी।
मृत्यु तिका के हाथ में प्लास्टिक में दाल चावल और सब्जी पड़ा हुआ मिला।
तत्काल उदयपुर पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया लाश को पड़ा ह पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक महिला के परिजनों का पता नहीं चल सका है और ना ही अज्ञात वाहन का पता चल सका है।

तेज रफ्तार वाहन ने महिला को मारी टक्कर, हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
Was this article helpful?
YesNo