कांकेर 15 नवंबर 2025। जिले के ग्राम पुरी में शुक्रवार रात लगभग 10 बजे एक कच्चे मकान में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना सूरज साहू के आवास परिसर की है, जहां उनका कच्चा मकान पलक झपकते ही लपटों की चपेट में आ गया। परिवार जब पक्के मकान में था, तभी फटाकों जैसी जोरदार आवाज सुनाई दी। आवाज सुनकर बाहर निकले परिवार ने देखा कि कच्चा मकान धू-धूकर जल रहा है।
आवाज सुनते ही मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचने लगे और थोड़ी ही देर में आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने बिना समय गंवाए नजदीकी ट्यूबवेल से पाइप जोड़कर पानी डालना शुरू किया। कच्चा मकान पूरी तरह आग में घिर चुका था, इसलिए आग बुझाने में ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। लगभग दो घंटे के अथक प्रयास के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका।
सौभाग्य से घटना के समय कच्चे मकान में परिवार का कोई भी सदस्य सो नहीं रहा था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। हालांकि आग में घर का काफी हिस्सा जलकर खाक हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल चारामा पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों के अनुसार, दमकल वाहन को फोन नहीं किया गया क्योंकि गांव और जिला मुख्यालय के बीच लंबी दूरी होने के कारण गाड़ी के मौके पर पहुंचने में अत्यधिक देरी हो सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक अनुमान के अनुसार चिंगारी या शॉर्ट-सर्किट से आग भड़कने की संभावना जताई जा रही है।
घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लेकिन ग्रामीणों की तत्परता से एक बड़ी जनहानि और बड़े नुकसान को टाला जा सका। स्थानीय प्रशासन ने घटना का संज्ञान ले लिया है और आगे की जांच जारी है।

Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
