कांकेर। जिले के पखांजूर से रायपुर जा रहे एक ट्रक को लूटकर भाग रहे गिरोह का एक सदस्य ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़ा गया। यह घटना दुर्गकोंदल के पास हुई, जहाँ लुटेरों ने ट्रक को रोककर ड्राइवर के साथ मारपीट की और ट्रक लेकर फरार हो गए।
भागते वक्त, ट्रक अनियंत्रित होकर बड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम कोंडे में एक घर में जा घुसा, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई। ग्रामीणों ने तुरंत हरकत में आकर एक लुटेरे को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया।
मौके पर पहुँची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और घटना की गहन छानबीन कर रही है।