नरहरपुर, 28 अप्रैल 2025:- कांकेर जिले से चौंकाने वाला खबर सामने आया है। जहां सोशल मीडिया में हुई दोस्ती गंभीर अपराध को जन्म ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मामला नरहरपुर थाना क्षेत्र का है जहां प्रार्थीया ने थाना आ कर शिकायत दर्ज कराई कि इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी धनंजय कुमार विश्वकर्मा से हुई थी। शुरुआत में दोनों के बीच दोस्ती हुई, फिर व्हाट्सएप कॉल और चैटिंग के माध्यम से बातचीत होने लगी। कुछ समय बाद जब पीड़िता ने बातचीत बंद करने की बात कही, तो आरोपी बार-बार कॉल और वीडियो कॉल कर उसे परेशान करने लगा।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने वीडियो कॉल कर उसे डरा-धमका कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में आरोपी ने फेक इंस्टाग्राम आईडी बनाकर वह वीडियो वायरल कर दिया और धमकी दी कि बात नहीं करोगी तो जान से मरवा दूंगा।
मामले की गंभीरता को देखते जांच शुरू कर किए जिसमें पता चला कि आरोपी हैदराबाद, तेलंगाना में है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एक टीम हैदराबाद भेजी गई, जहां से आरोपी धनंजय कुमार विश्वकर्मा को हिरासत में लेकर नरहरपुर लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, और उसके पास से घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल भी जब्त कर लिया गया।आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया

इंस्टाग्राम से शुरू हुई बातचीत, बात करने से मना करने पर युवती के अश्लील वीडियो कर दिया वायरल, आरोपी गिरफ्तार,,,
Was this article helpful?
YesNo