चारामा: नेशनल हाईवे-30 पर लखनपुरी पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बाइक खड़ी कार से जा टकराई, जिससे बाइक पर सवार दो युवकों में से एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 संजीवनी वाहन की मदद से घायल युवक को चारामा अस्पताल पहुंचाया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक की रफ्तार तेज थी, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और खड़ी कार से टकरा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा लापरवाही से हुआ या फिर कोई अन्य कारण था।
Live Cricket Info