कांकेर के भानुप्रतापदेव महाविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जनभागीदारी शुल्क को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि इस कॉलेज में अन्य महाविद्यालयों की तुलना में ज्यादा शुल्क लिया जा रहा है, जबकि सुविधाएं नदारद हैं।
आक्रोशित छात्र महाविद्यालय परिसर में धरने पर बैठ गए और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष से इस्तीफा देने की मांग की। छात्रों का कहना है कि पुस्तकालय शुल्क तो लिया जाता है, लेकिन अभी भी पुराने पुस्तक ही उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं, कक्षाओं में लगे पंखे लंबे समय से खराब पड़े हुए हैं, जिस पर प्रबंधन कोई ध्यान नहीं दे रहा।
छात्र नेता आदित्य मिश्रा ने कहा कि छात्रों से अधिक शुल्क वसूला जा रहा है लेकिन सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। शुल्क लेने के बाद भी महाविद्यालय का कोई विकास नहीं हुआ है।
इस पूरे मामले पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष देवेंद्र भाऊ ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अन्य महाविद्यालयों की तरह यहां भी समान शुल्क संरचना लागू की जाएगी।
छात्रों ने चेतावनी दी है कि मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन और तेज किया जाएगा।

CGजनभागीदारी शुल्क को लेकर एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन, छात्रों ने दी आंदोलन तेज करने की चेतावनी
Was this article helpful?
YesNo