गरियाबंद। 16 सितम्बर 2025. एनएच 130सी पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। मैनपुर थाना क्षेत्र के तौरेंगा के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक मैनपुर के जीडार गांव के रहने वाले हैं। वे बाइक से छैलडोंगरी में आयोजित जात्रा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने पिकअप वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Accident breking : रफ्तार का कहर…नेशनल हाइवे में दर्दनाक हादसा, पिकअप ने बाईक मारी टक्कर..एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर…
Was this article helpful?
YesNo