Monday, 23 December, 2024

अवैध रूप से धान व मक्का परिवहन करने वाले 03 के विरुद्ध कार्यवाही ,148.50 क्विंटल मक्का और 26.20 क्विंटल धान की गई जब्त

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर बस्तर कांकेर, 16 नवम्बर 2024/ खरीफ विपणन वर्ष से 024- 25 के तहत राज्य सरकार द्वारा 14 नवम्बर से धान खरीदी प्रारंभ कर दी गई है। इसी के साथ ही अवैध रूप से धान का परिवहन, भंडारण और विक्रय करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर श्री निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार 15 नवम्बर को कृषि उपज मंडी चारामा की मंडी सचिव द्वारा जांच के दौरान अवैध रूप से धान और मक्का परिवहन के मामले में 03 अलग अलग जब्ती के प्रकरण तैयार कर संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। 

खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार मेसर्स नवकार ट्रेडर्स नारायणपुर के 148.50 क्विटल मक्के का परिवहन करते हुए पाया गया। इसी तरह ईश्वर धुव सुरही से 11 क्विंटल धान और श्री मंजू नेताम ग्राम बादल से 15.20 क्विंटल धान, कुल 26.20 क्विंटल की जब्ती कर संबंधितों के विरुद्ध क्रमशः मंडी अधिनियम 1972 की धारा 19 और धारा 02 की उपधारा (1) ड ड के तहत नियमानुसार कार्यवाही की गई। कलेक्टर के निर्देशानुसार आगे भी अवैध धान परिवहन करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्रवाई में मंडी सचिव चारामा श्रीमती शकुंतला ओझा, सुश्री तब्बूबाला चतुर्वेदी और रितेश नाग सम्मिलित थे।

इन्हें भी पढ़े :  CG - तेज रफ्तार वाहन की ठोकर से लकड़बग्घे की मौत,घटना के बाद वाहन लेकर फरार हुआ ड्राइवर,रेंजर सहित वन विभाग की टीम मौके पर...

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …