रायपुर, 8 मई :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता के दौरान बॉलीवुड अभिनेता और बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड के प्रमुख हर्मन बावेजा ने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी परियोजना से जुड़ने की इच्छा जताई है। उन्होंने इस परियोजना को देश की उभरती फिल्म इकॉनॉमी के लिए एक नया केंद्र बनाने की संभावना जताई और इसे अपने लिए “सिर्फ एक निवेश नहीं, बल्कि एक रचनात्मक आंदोलन” बताया।
100 एकड़ में बनेगी अत्याधुनिक फिल्म सिटी
हर्मन बावेजा ने नव रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित उस स्थल का दौरा किया, जहां फिल्म सिटी को विकसित किया जाना है। यह परियोजना लगभग 100 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही है, जिसमें आधुनिक स्टूडियो, पोस्ट-प्रोडक्शन सुविधाएं, प्रशिक्षण संस्थान और रचनात्मक गतिविधियों के लिए आवश्यक तमाम संसाधन शामिल होंगे।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,
> “छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों ही दृष्टियों से बेहद संतुलित है। यह न केवल फिल्मों के निर्माण के लिए अनुकूल माहौल तैयार करेगी, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान को भी सशक्त बनाएगी।”
रोजगार, प्रशिक्षण और युवाओं को अवसर देना प्राथमिकता
बावेजा ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका सहयोग केवल एक व्यावसायिक निवेश तक सीमित नहीं रहेगा। उनका उद्देश्य स्थानीय युवाओं के लिए प्रशिक्षण, रोजगार और रचनात्मक विकास के अवसर तैयार करना है। उन्होंने कहा कि वे आगामी 15 दिनों में दोबारा रायपुर आएंगे और इस विषय पर अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे।
राज्य को मिलेगा वैश्विक पहचान का मंच: दिलराज सिन्हा
इस अवसर पर परियोजना से जुड़े छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी इनिशिएटिव के प्रतिनिधि श्री दिलराज सिन्हा ने फिल्म सिटी की रूपरेखा और भावी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा,
> “हम पहले भी विभिन्न देशों और फिल्म टूरिज़्म बोर्ड्स के साथ सफल साझेदारियाँ कर चुके हैं। हमारा उद्देश्य रायपुर को एक आधुनिक फिल्म हब के रूप में स्थापित करना है, जो आगामी दो वर्षों में पूरी तरह से चालू हो जाएगा।”
उन्होंने बताया कि इस पहल से न केवल फिल्म निर्माण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि राज्य में पर्यटन, संस्कृति, और आर्थिक निवेश के नए द्वार भी खुलेंगे।
रायपुर की संभावनाओं पर ग्रीन टेक सॉल्यूशन्स का भरोसा
प्रेस वार्ता में उपस्थित ग्रीन टेक सॉल्यूशन्स, मुंबई से जुड़े प्रतिनिधि श्री सिन्हा ने रायपुर को एक तेजी से विकसित हो रहा शहर बताया और कहा कि आने वाले वर्षों में यह स्थान रचनात्मक उद्योगों के लिए केंद्र बिंदु बन सकता है।
> “हमारे लिए इस परिवर्तन का हिस्सा बनना एक सौभाग्य होगा,” उन्होंने कहा।
भारत-पाक मसले पर भी दिया दो टूक जवाब
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जब भारत-पाकिस्तान के हालिया हालात को लेकर सवाल किया गया तो हर्मन बावेजा ने कहा,
> “मैं भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं।”
मीडिया समन्वय में सुरभि सिंह की भूमिका
इस प्रेस वार्ता के सफल आयोजन में मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरभि सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही। उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों के समन्वय और आयोजन से संबंधित जिम्मेदारियों का प्रभावी निर्वहन किया।

छत्तीसगढ़ की फिल्म सिटी परियोजना को लेकर अभिनेता हर्मन बावेजा ने दिखाई गहरी रुचि, कहा— “यह सिर्फ निवेश नहीं, एक रचनात्मक आंदोलन होगा”
Was this article helpful?
YesNo