बालोद | जगन्नाथ साहू।
जिले के दल्लीराजहरा क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक बड़ा हादसा टल गया जब दो दंतैल हाथी जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाके में पहुंच गए। सुबह 4 बजकर 44 मिनट पर घोड़ा मंदिर के पास हाथियों की मौजूदगी देखी गई। इस दौरान तीन राहगीर उसी मार्ग से गुजर रहे थे, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सौभाग्य से, सभी राहगीर सुरक्षित बच निकले।
वीडियो फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कैसे तीन लोग सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं और सामने से दो विशालकाय हाथी उनकी ओर बढ़ते दिखाई देते हैं। समय रहते उन्होंने खुद को संभाल लिया, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
हाथियों की आमद से वन विभाग में हड़कंप मच गया है। विभाग ने दल्लीराजहरा सहित आसपास के दर्जनों गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और उन्हें जंगल की ओर वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से बचने और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए गए हैं।
नागरिकों से अपील:
जंगल की ओर अकेले न जाएं।
बच्चों को सुरक्षित रखें और बाहर न निकलने दें।
किसी भी हाथी की गतिविधि की सूचना तुरंत वन विभाग को दें।
वन विभाग और जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
