चारामा पुलिस ने हाइवा पर आग लगाने वाले युवक को गिरफ्तार किया ।
मामले का विवरण इस प्रकार है। प्रार्थी जितेन्द्र शोरी चारामा थाना आ कर आवेदन पेश किया कि 24 जनवरी की रात को वह अपनी गाड़ी जैसाकर्रा में खडा कर मुंशी के साथ बातचीत कर रहा था तभी मोटर सायकल में जितेन्द्र राजपुत जो कि मनोज ढाबा में काम करता है उसने रूककर ईट भटटा का पता पूछने लगा। पता नही जानना बोलने पर गाली गलौज करने लगा जिसे वहाॅ से जाने के लिये बोलने पर वह वहाॅ से चला गया जिसके बाद प्रार्थी लगभग 8 बजे रात में खाना खाने चारामा आ गया उसके बाद करीबन 09.30 बजे जाकर देखा तो वाहन हाईवा के राईट हेडलाईट तरफ आग लगा हुआ था जिसे जितेन्द्र राजपूत के द्वारा झिल्ली बोरी से आग लगाकर मोटर सायकल से भाग गया। गाडी में लगे आग को पानी डालकर बुझाया गया तब तक गाडी का स्टेरिंग बाक्स हेड लाईट वायरिंग डेसबोर्ड दरवाजा पूरी तरह से जल गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर आरोपी को जितेन्द्र राजपूत उम्र 25 साल निवासी कोचवाही को हिरासत में लेेकर पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया।
पता नहीं बताने पर गुस्साय युवक ने फुक दिया हाइवा,, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।