Wednesday, 8 January, 2025
Breaking News

महाविद्यालय सरोना में वार्षिक उत्सव का  आयोजन,विधायक आशाराम नेताम हुए शामिल

कांकेर – शासकीय महाविद्यालय सरोना (साल्हेभाट) मे वार्षिक उत्सव एवं  पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रुप में  विधायक आशाराम नेताम विधानसभा कांकेर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रचार्य सुरेश नेताम ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर शामिल हुई। इस दौरान विधायक ने कहा कि आज आधुनिक  दुनिया मे शिक्षा प्रणाली का स्तर बढ़ गया है आज नई शिक्षा नई उड़ान के थीम को लेकर जिस तरह ज्ञान प्राप्त कर रहे है। इससे भविष्य और बेहतर उज्ज्वल होगा। आप अपने माँ बाप और महाविद्यालय का विश्वास को लेकर आगे बढ़े,  आज कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है किन्तु नशा के चक्कर मे गर्त कि ओर जा रहे हैं। नशा नाश का जड़ है इससे दूर रहें।छात्र छात्रओं के द्वारा अपने कक्षाओं को सुंदर ढंग से सजाने को लेकर विधायक ने जमकर प्रशंसा भी किया ।  वार्षिक उत्सव कार्यक्रम मे विधायर्थियों के द्वारा रंगारंग कर्यक्रम कि प्रस्तुति भी दिया गया जिसे सभी उपस्थित लोगों ने जमकर लुत्फ़ उठाया।

तीन दिवस मनाया गया वार्षिक उत्सव
महाविद्यालय सरोना मे तीन दिन तक वार्षिक उत्सव  धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया। जिसमें कब्बड्डी, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कुर्सी दौड़, गोला फेंक, रस्सी खींच, शतरंज, तवा फेंक, कक्षा की सजावट, रंगोली  सजावट, और कबाड़ से सजावट जैसे भव्य खेलों का आयोजन किया गया।  जिसमें मुख्य रूप से कब्बड्डी और वॉलीबाल मे कप्तान दया सागर सरोज की टीम विजयी हुई। वहीं मनीष साहू को सबसे ज्यादा 15 मैडल मिला। कक्षा की सजवट मे बीएससी तृतीय वर्ष ने प्रथम पुरस्कार हासिल किया। रंगोली और कबाड़ से जुगाड़ मे बीए  द्वितीय वर्ष की छात्रा ख़ुशी गोलछा को बेस्ट पुरस्कार दिया गया। सभी  विजेताओं समापन कार्यक्रम मे गोल्ड,सिल्वर मैडल  तथा प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

समापन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विधायक आशाराम नेताम, जिला पंचायत सदस्य तारा ठाकुर मोहन नेताम, हीरा मरकाम, टिकेश्वर सिन्हा, यशवंत सुरोजिया, चिंतामणी रामटेके, भरत निषाद, जीवन नेताम, अशोक निषाद, संजय गोलछा, पूर्व विधार्थी नीलेश गोलछा, अजय नेताम, और समस्त महाविद्यालय का स्टाफ सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी छात्र छात्राओं के लिये खीर पूड़ी और भोजन का व्यवस्था किया गया था।

इन्हें भी पढ़े :  जनजातीय गौरव दिवस पर परलकोट विद्रोह के नायक वीर शहीद गेंदसिंह के परिजनों का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया सम्मान।

About Pankaj Yadu

Suggested for you

BREAKING : बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 9 जवान शहीद, सुरक्षा बल का वाहन उड़ाया

बीजापुर, 06 जनवरी 2025: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में माओवादियों ने एक बार …

BIG BREAKING : बीजापुर में नक्सली हमला: IED ब्लास्ट में 7 जवान शहीद, कई जवान घायल।

बीजापुर: 06 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक बार फिर नक्सलियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *