अंतागढ़/कोईलींबेड़ा। मेटाबोदेली चारगांव माइंस के संचालन को लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। निक्को जायसवाल कंपनी द्वारा किए गए वादों को पूरा न करने से नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को अंतागढ़ में बड़ी आक्रोश रैली निकाली।
इस रैली में क्षेत्र के हजारों लोग, सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधि, सरपंच, जनपद सदस्य, गायता-पटेल, युवा और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। सभी ने एकजुट होकर माइनिंग कार्य को बंद कराने की मांग की और अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है कि मेटाबोदेली माइंस से अब तक रॉयल्टी और CSR मद में करीब 22 करोड़ रुपये, जबकि DMF फंड में लगभग 98 करोड़ रुपये मिले हैं। बावजूद इसके, क्षेत्र में विकास का कोई काम नजर नहीं आ रहा।
ग्रामीणों ने सवाल उठाया — “इतनी बड़ी रकम आखिर गई कहां?”
लोगों का आरोप है कि कंपनी ने विकास के वादे तो किए, लेकिन जमीन पर कोई काम नहीं हुआ। अब क्षेत्रवासी अपने हक और अधिकार के लिए सड़क पर उतर आए हैं और प्रशासन से जवाब मांग रहे हैं।

अंतागढ़ — मेटाबोदेली चारगांव माइंस के खिलाफ भड़का आक्रोश, कंपनी पर वादाखिलाफी का आरोप; हजारों लोगों ने रैली निकाल दी ज्ञापन
Was this article helpful?
YesNo
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।