रायपुर/बीजापुर : 25 अप्रैल 2025। छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की सीमा पर कर्रेगुट्टा,नड़पल्ली की पहाड़ियों में जवानों द्वारा नक्सलियों के खिलाफ़ चलाए जा रहे सबसे बड़े संयुक्त ऑपरेशन से नक्सली खौफ में है,इसी बीच नक्सलियों ने बीजापुर तेलंगाना सीमा पर अभियान को तत्काल रोकने और शांति वार्ता के लिए आगे आने की अपील की है।
जिसको लेकर नक्सलियों की उत्तर पश्चिम बस्तर सब जोनल ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी किया है,जिसमें उन्होंने लिखा है कि…
हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या का समाधान का रास्ता अपनाये, अनुकूल माहौल बनावे, इस रास्ते से सकारात्मक नतीजा निकलेंगे, बंदूक के बल पर समस्या का समाधान के लिए सरकार द्वारा अमल किए जा रहे कगार सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करें, हमारे यह अपील पर सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया का उम्मीद के साथ हम प्रतीक्षा करेंगे.
गौरतलब है कि जवानों को कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर नक्सली नेता हिड़मा, बटालियन हेड देवा सहित टॉप नक्सलियों के टॉप लीडर्स की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद जवानों की संयुक्त टीम ऑपरेशन पर निकली,बीते चार दिनों से जारी इस ऑपरेशन को अंजाम देने सीआरपीएफ, एसटीएफ, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर के जवान संयुक्त ऑपरेशन पर निकले हैं, दौरान इस दोनों तरफ रुक रुक हो रहे फायरिंग में जवानों ने पांच नक्सलियों को मार गिराया है,जानकारी के मुताबिक जवानों का नक्सलियों तक पहुंचने का प्रयास जारी है, इस ऑपरेशन में प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा पल पल की अपडेट ले रहे हैं, वहीं सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर नज़र बनाएं हुए है।

Live Cricket Info
BastarExpress.Com बस्तर की छोटी बड़ी खबरों के लिए हमें फ़ॉलो करें।
