धमतरी/नगरी:13 सितंबर 2025। सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास और पीएम जनमन आवास योजनाओं से लोगों के घरों का सपना साकार हो रहा है,शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण परिवेश या फिर दूरस्थ वनांचल क्षेत्र लोगों को इस योजनाओं का भरपूर लाभ मिल रहा है,लिहाजा लोग पक्की मकान पाकर बेहद खुश और उत्साहित नज़र आ रहे है।
इसी कड़ी में जिले के अंतिम छोर दूरस्थ वनांचल क्षेत्र उड़ीसा और बस्तर सीमा से सटे ग्राम पंचायत बोरई के सभाहाल में आज जनपद पंचायत नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोहित बोरझा द्वारा ग्राम पंचायत बोरई में आवास चौपाल का आयोजन किया गया,जिसमें ग्राम पंचायत बोरई, घुटकेल,मैनपुर एवं लिखमा के सभी हितग्राही जिनका प्रधानमंत्री आवास एवं प्रधानमंत्री जनमन आवास योजनाओं के तहत् आवास स्वीकृत हुआ है,बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बताया गया कि बैठक में सीईओ श्री बोरझा ने हितग्राहियों से सीधे संवाद कर योजनाओं की जानकारी ली तथा उन्हें समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण मकान निर्माण करने हेतु निर्देशित किए, इस दौरान जनपद पंचायत के अधिकारी,संबंधित पंचायत के सचिव और रोजगार सहायक सहित आवास मित्र उपस्थित रहे।
Live Cricket Info