Sunday, 22 December, 2024

कांकेर टाउन हॉल में साइबर सुरक्षा और वित्तीय साक्षरता पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कांकेर टाउन हॉल में मंगलवार को साइबर सुरक्षा, बैंकिंग सुरक्षा और डिजिटल ठगी से बचाव के उपायों पर आधारित एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन भारतीय रीजनल ऑफिस द्वारा किया गया था, जिसमें नागरिकों को डिजिटल युग में सुरक्षित रहने और वित्तीय साक्षरता के महत्व पर जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में साइबर अपराध, ऑनलाइन ठगी, और सोशल मीडिया के खतरों के बारे में जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया। नागरिकों को बताया गया कि अज्ञात लिंक और ईमेल से सतर्क रहना, मजबूत पासवर्ड का उपयोग करना और गोपनीय जानकारी साझा करने से बचना आवश्यक है।

विशेषज्ञों ने साझा की अहम जानकारी
साइबर पुलिस अधिकारी नरेश ध्रु ने साइबर अपराधों से बचने के लिए सतर्कता और सुरक्षा उपायों पर प्रकाश डाला। वहीं, एलडीएम विनोद खालको और डीसी नवीन पटेल ने बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाव और डिजिटल लेनदेन के दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी।

इसके अलावा, वित्तीय साक्षरता पर कार्य कर रही संस्थाओं ने सुरक्षित बैंकिंग और बचत प्रबंधन के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को बताया गया कि डिजिटल लेनदेन के बढ़ते उपयोग के बीच वित्तीय सुरक्षा का महत्व पहले से कहीं अधिक बढ़ गया है।

इन्हें भी पढ़े :  CG - आज से धान खरीदी शुरू : खाद्य मंत्री ने अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी की व्यवस्था और तैयारियों की ली जानकारी,पढ़िए पूरी खबर...

इस अवसर पर अरनब सिन्हा (रीजनल मैनेजर), शैलेश पाटिल (चीफ मैनेजर), ऋषि कटारियार (चीफ मैनेजर), भास्कर मनमोहन (मैनेजर, एचआर), डाकेश्वर पांडे (डायरेक्टर, आरसेटी), नरसिंग चन्द्रा (एसडीओ, बीएसएनएल), ब्लॉक काउंसलर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना था। इस आयोजन ने नागरिकों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने और साइबर खतरों से बचने के लिए प्रेरित किया।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *