Monday, 23 December, 2024

बड़ेगौरी को मिला विकास का तोहफा, विधायक सावित्री मंडावी ने दी नई सौगात

CG कांकेर/चारामा:- ग्राम बड़ेगौरी में विकास कार्यों की एक नई श्रृंखला का शुभारंभ करते हुए भानुप्रतापपुर क्षेत्र की विधायक सावित्री मंडावी ने क्षेत्रवासियों को कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं की सौगात दी। इन योजनाओं में देवगुड़ी का निर्माण, हाईस्कूल भवन में रंगमंच और प्रार्थना शेड, पत्थर्रीपारा में चबूतरा सह शेड, और आमापारा में रंगमंच भवन का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम के दौरान विधायक सावित्री मंडावी ने कहा कि वे स्वर्गीय पूर्व विधायक मनोज सिंह मंडावी के विकास के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्र को समृद्ध और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने ग्रामीणों से संगठित रहने की अपील करते हुए कहा, “आप सभी के सहयोग से हम क्षेत्र में और भी अधिक विकास कार्य कर सकते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने स्कूली बच्चों को भी संबोधित किया और उन्हें मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “छात्र जीवन बहुत महत्वपूर्ण समय है। इसे व्यर्थ न जाने दें। अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करें और अपने माता-पिता, गुरुजनों और क्षेत्र का नाम रोशन करें।”

इन्हें भी पढ़े :  CG - बालको के ब्लीचिंग प्लांट में रेत का अवैध भंडारण,माइनिंग अफसर सहित टीम ने मौके पर पहुंच 12 वाहन की जब्त,नोटिस भी किया जारी,कार्रवाई से हड़कंप...

इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे, जिनमें देवराज तेता, नरेंद्र यादव (पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य), हिरवेंद्र साहू (विधायक प्रतिनिधि), महेंद्र नायक (एनएसयूआई प्रदेश महासचिव), मोतीलाल ठाकुर, भंवर सलाम, श्यामू नेताम, ईश्वरी तेता, राशिका केमरो, सोनऊ राम जुर्री, ढालसिंग सिन्हा और रंजना सेवता प्रमुख रूप से शामिल रहे।

विकास कार्यों को लेकर ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया और उम्मीद जताई कि आने वाले समय में क्षेत्र को और अधिक विकास कार्यों का लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने कार्यक्रम को उत्साहपूर्वक सराहा और विधायक मंडावी के प्रयासों की प्रशंसा की।

यह कार्यक्रम बड़ेगौरी के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Suggested for you

रेत तस्करी का पर्दाफाश। रेत से भरी हाईवा पलटी, खनिज विभाग की लापरवाही उजागर

कांकेर 21 दिसंबर 2024। जिले के चारामा थाना क्षेत्र में रेत परिवहन करती एक हाईवा …

जीवन मिशन : ग्राम नवागावड़ेगांव, जुनानवागावड़ेगांव और घुमर में मिल रहा शुद्ध पेयजल की सुविधा, ग्रामीणों की बुझ रही प्यास

कांकेर :- मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रत्येक घरों में जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल प्रदाय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *