CG 10जून 2025:- गरियाबंद जिले के रिसगांव टाइगर रिजर्व में एक अवैध हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा था। यह काम टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में हो रहा था, जहां 100 से ज्यादा पेड़ काट दिए गए थे। बिना वन्यजीव विभाग की अनुमति (वाइल्डलाइफ क्लीयरेंस) के पेड़ों की कटाई की गई थी। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत निर्माण कार्य को रुकवा दिया।
वहाँ JCB से पेड़ों के ठूंठ भी हटाए जा रहे थे। वन अधिनियम के तहत इस तरह की अवैध कटाई करने पर 7 साल तक की सजा हो सकती है।
जब विभाग का एक गार्ड इस कार्रवाई का वीडियो बना रहा था, तो वहां मौजूद सरपंच ने उससे धक्का-मुक्की की और उसकी कॉलर पकड़ ली। इसे सरकारी काम में बाधा माना गया है और इस पर अलग से केस दर्ज किया गया है।
वन विभाग का कहना है कि वैध निर्माण पर कोई रोक नहीं है, लेकिन अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं कि विकास कार्यों को रोका जा रहा है।
वन विभाग ने बताया कि वे वन संरक्षण को लेकर पूरी तरह सख्त हैं। अब तक 760 हेक्टेयर जमीन से अतिक्रमण हटाया गया है और 250 तस्करों पर कार्रवाई हुई है। “हाथी अलर्ट ऐप” की मदद से पिछले तीन सालों में हाथियों से जुड़ी कोई जनहानि नहीं हुई ह
Live Cricket Info