CG कांकेर/चारामा :- छत्तीसगढ़ शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजातीय बहुल क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने एवं युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल खेल को बढ़ावा देना है, बल्कि शासन और जनता के बीच सुदृढ़ संबंध स्थापित करना भी है। इसी कड़ी में चारामा के शहीद वीर नारायण सिंह मिनी स्टेडियम में 13 नवंबर से 16 नवंबर तक विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बस्तर ओलंपिक का आयोजन पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है, जिसमें चारामा क्षेत्र के सैकड़ों युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन समिति की बैठक में सर्वसम्मति से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित किया गया था। प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए के.आर. साहू, खंड शिक्षा अधिकारी, चारामा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही, प्रचार्यों एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सहायक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और बस्तर ओलंपिक जैसी योजनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। खेल आयोजनों के माध्यम से युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए शासन का यह प्रयास सराहनीय है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर ओलंपिक के माध्यम से खेल और संस्कृति के माध्यम से क्षेत्र के युवाओं को न केवल एक मंच प्रदान किया जा रहा है, बल्कि उन्हें खेल जगत में पहचान बनाने का अवसर भी मिल रहा है।